BACHCHAN KHAN-
रुद्रपर – विधुत सबडिवीजन (सेकेंड) के अधीन मतकोटा पॉवर हाउस में अवर अभियंता कुलदीप सिंह एक उपभोगता का कनेक्शन जोड़ने में लगभग सात माह से उसे टहलाया जा रहा है, जेई को फोन करने पर भी बात सुनने की जहमत नहीं की जाती है। थ्री फेस के इस कनेक्शन का बिल सात महीने से उस पर बिना उपयोग किये चढ़ रहा है, अब ऐसे में ये बिल कौन भरेगा! वो उपभोक्ता जिसने उस बिजली का उपयोग ही नहीं किया या फिर वह भ्रष्ट अधिकारी जिसके कारण यह सब हुआ है ?
जगतपुरा निवासी चन्द्र प्रकाश रुद्रपर ने अपने कारोबार के लिए फेस का कनेक्शन स्वीकृत कराया और 1500 रूपये की रसीद भी 11 जुलाई 2019 में कट गई तथा मीटर भी उसके प्रतिष्ठान पर लगा दिया गया लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी आज तक इस कनेक्शन को जोड़ा नहीं जा रहा है। विभाग द्वारा बताए इस फिक्स चार्ज को किसे देना होगा, और साथ ही इसका जिम्मेदार कौन रहेगा। विधुत विभाग में अवर अभियंताओं की कार्यशैली ऐसे ही चलती रही तो विभाग को डूबने में देर नही लगेगी। ऐसे लोगों को सुधारने के लिये भाजपा सरकार हर समय तैयार है।