देहरादून। थाना पटेलनगर की रात्रि चौकी नया गांव क्षेत्र में गणेशपुर के पास सडक़ किनारे खड़े खराब वाहन संख्या यू पी075650 एल0पी0 ट्रक से नयागांव से भुड्डी की ओर जा रहा वाहन संख्या यूक 07के1893 बजाज चेतक स्कूटर टकरा गया। जिससे स्कूटर सवार नासिर अली पुत्र मोहर्रम निवासी भुड्डी थाना पटेलनगर देहरादून गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उसके परिजनों द्वारा राहगीरों के मदद से उपचार हेतु महंत इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट रेफर कर दिया गया। सडक़ किनारे खड़े एल0पी0 ट्रक का साफ्ट टूटा हुआ है व सीमेंट भरा हुआ है, जिस कारण वाहन को हटाया नहीं जा सका। वर्तमान में घायल का इलाज हिमालयन हॉस्पिटल जोलीग्रांट में चल रहा है। मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।