पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम में देश के सबसे बड़े ढोला-सदिया पुल का उद्घाटन किया। पुल का उद्घाटन करने के बाद यहां उन्हें एक जनसभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने इस पुल का नाम असम के मशहूर लोकगायक भूपेन हजारिका के नाम पर रखने का ऐलान किया।
मोदी ने कहा कि हजारिका पूरी जिंदगी ब्रह्मपुत्र नदी का गुणगान करते रहे। इसलिए आने वाली पीढ़ियों को उनके योगदान के बारे में याद दिलाते रहने के लिए केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है। मोदी ने स्थानीय बीजेपी सरकार और सीएम की भी जमकर तारीफ की। बता दें कि भूपेन हजारिका सिर्फ बेहतरीन गायक ही नहीं, बल्कि संगीतकार, गीतकार, कवि और फिल्ममेकर भी थे। उनके योगदान के लिए उन्हें दादा साहब फाल्के से लेकर पद्म विभूषण जैसे अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।