आज श्री केदारनाथ धाम में एचडीएफसी बैक की नयी पहल के तहत एटीएम का उद्घाघाटन हुआ । श्री केदारनाथ धाम में आपदा के बाद पहली एटीएम सेवा शुरु हुई जिससे तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी।
आपदा के बाद से केदारनाथ धाम में काफी सारी सुविधाएं अस्त-व्यस्त हो गयी थी जिसके कारण पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ रही थी, लेकिन मोदी सरकार के अथक प्रयासों के बाद श्री केदारनाथ धाम में काफी सारी सुविधायें फिर से उपलब्ध हो चुकी हैं। इसी मुहिम के चलते आज केदारनाथ धाम में एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध हो गयी है, जिसकी शुरुआत एचडीएफसी बैंक के द्वारा की गयी है।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री सहित सभी सदस्यों एवं मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, कार्याधिकारी एन.पी.जमलोकी ने केदारनाथ में एचडीएफसी द्वारा एटीएम सेवा शुरु किये जाने पर प्रसन्नता ब्यक्त की है।