मोदी सरकार में बढ़ा उत्तराखंड का कद, मुख्यमंत्री रह चुके निशंक मोदी टीम में शामिल निशंक ने मोदी कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली है। पिछले कई दिनों से जारी अटकलों पर विराम लग गया है। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मोदी मंत्रिमंडल का हिस्सा बने और उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उत्तराखंड के पांचों बीजेपी सांसदों में रमेश पोखरियाल निशंक का राजनीतिक अनुभव सबसे ज्यादा है। निशंक हरिद्वार से दूसरी बार सांसद चुने गए हैं, वह राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और संयुक्त उत्तर प्रदेश में दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। पिछली मोदी सरकार में राज्य से सबसे युवा सांसद अजय टम्टा को जगह मिली थी और इस बार राज्य के सबसे अनुभवी सांसद को मौका मिला।
इससे पहले कांग्रेस सरकार में राज्य से हरीश रावत केंद्र में कैबिनेट मिनिस्टर रहे हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मेजर जनरल (रिटायर्ड) भुवन चंद्र खंडूड़ी स्वतंत्र प्रभार के साथ राज्यमंत्री रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में हुई बैठक में ही इस बात पर फाइनल चर्चा हो चुकी थी। ये बैठक करीब 2 घंटे तक चली, जिसमें अहम फैसले लिए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक बैठक के दौरान नई सरकार के मंत्रियों के नाम फाइनल किए गए। फाइनल लिस्ट को राष्ट्रपति के पास भेजा गया जिन सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई उनमें हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल हैं।
उत्तराखंड में बीजेपी ने जिस तरह क्लीन स्वीप कर विरोधियों को दोबारा पटखनी दी, उसे देख ये पहले से ही तय माना जा रहा था कि उत्तराखंड के किसी सांसद को पीएम अपने मंत्रिमंडल में शामिल जरूर करेंगे। पिछली मोदी सरकार में भी अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में जगह मिली थी। इस बार निशंक का मानव संसाधन मंत्री बनाया गया है।