तेंडुलकर अभी स्टीव बकनर को भूले नहीं हैं, उन्होने चार दिन पहले ही एक ट्वीट किया था कि वे एक क्रिकेट अकेडमी में पहुंचे थे, वहां नेट्स में बॉलिंग करते दिख रहे थे। ट्वीट में सचिन ने लिखा कि विनोद कांबली के साथ वापस नेट्स में आकर बहुत अच्छा लगा। इस सब से शिवाजी पार्क में बिताए हमारे बचपन के दिन याद आ गए। बहुत कम लोग जानते हैं कि मैं और विनोद बचपन से एक ही टीम के लिए अच्छे से खेलते थे, कभी एक दूसरे की विरोधी टीमों में नहीं।
अब इस ट्वीट के जवाब में आईसीसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक मजेदार ट्वीट किया गया। इस वीडियो में सचिन बॉलिंग करते दिख रहे थे और एक गेंद में पैर लाइन से काफी बाहर था, या फिर यूं कहिए कि दोनों ही पैर बाहर थे। आईसीसी ने सचिन की ये तस्वीर और साथ में अंपायर स्टीव बकनर की नो बॉल वाली तस्वीर लगाकर ट्वीट किया कि अपना फ्रंट फुट देखिए जनाब ! ये एक फनी ट्वीट था।
इसके बाद सचिन ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया. और कहा-
” कम से कम इस समय में बॉलिंग कर रहा हूं. बैटिंग नहीं, और वैसे भी अंपायर का निर्णय आखिरी होता है इसलिए ये आउट माना जाएगा। ”