पश्चिम बंगाल में बीजेपी प्रत्याशी भारती घोष की गाड़ी पर हुआ हमला
देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग के लिए 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें पश्चिम बंगाल की 8 सीटें भी शामिल हैं, और हर बार की तरह दूसरे स्थानों की तश्वीरों के मुकाबले पश्चिम बंगाल की स्थिति फिर से अलग है। यहां चुनाव के दौरान अगर हिंसा ना हो तो बात ही नहीं बनती, और इस बार भी वहां से हिंसा की खबर आई है।
बीजेपी की उम्मीदवार भारती घोष के साथ धक्का मुक्की हुई और इनकी गाड़ी पर भी हमला हुआ किया गया। हमले के बाद भारती घोष की गाड़ी के शीशे भी टूट गए। भारती घोष पोलिंग बूथ में जा रही थी और आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता ने इन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जिसके बाद भारती घोष रोने लगीं। कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस की महिला समर्थकों ने घेरकर उनके साथ मारपीट भी की। भारती घोष पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में बीजेपी की प्रत्याशी हैं।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के झारग्राम में वोटिंग शुरू होने से पहले बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता का शव मिला, कार्यकर्ता का नाम रामेन सिंह बताया जा रहा है। इसी तरह बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं को गोली भी मार दी गई, उनकी पहचान रंजीत मैती और अनंत गुचैत के तौर पर हुई है और दोनों का ही इलाज चल रहा है। इसी के साथ बीजेपी के मुताबिक रामेन सिंह की हत्या टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की है। रामेन सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।