भाजपा उम्मीदवार नीलांजन रॉय चुनाव के बीच में ही मुसीबतों के घेरे में आ गये हैं।
पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ गई है। उनके खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस एक्ट के तहत एक नाबालिग लड़की के यौन शोषण का आरोप लगा है। पश्चिम बंगाल के बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले की शिकायत की थी। आयोग ने सूबे के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब को भी चिट्ठी लिखी है और साथ ही चुनाव आयोग ने पुलिस से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है।
क्या-क्या लगे हैं आरोप जानिये-
निलांजन रॉय पर दक्षिण 24 परगना इलाके में किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप है। अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन अनन्या चटर्जी चक्रवर्ती के मुताबिक वारदात बीती 26 अप्रैल के दिन दक्षिण 24परगना जिले के फाल्टा स्थित एक मकान में हुई। पीड़ित लड़की भाजपा प्रत्याशी के पास उनके कार्यकर्ताओं की शिकायत करने गई थी और उसी समय नीलांजन राय ने उसका यौन उत्पीड़न किया।
अगले दिन फाल्टा के थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। बच्ची की मेडिकल जांच के साथ-साथ बयान भी दर्ज किया जा चुका है, लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। न्याय ना मिलने पर पीड़ित लड़की ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पास शिकायत दर्ज करावाई जिसके तुरन्त बाद चुनाव आयोग से नीलांजन की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो आयोग अन्य जरिए से कानूनी कदम उठाएगा।
क्या कहते हैं बीजेपी प्रत्याशी नीलांजन-
भाजपा प्रत्याशी ने इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया हैं। उन्होंने कहा कि इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है, ये सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की साजिश है। वैसे तो अगर इस मामले में नीलांजन रॉय की गिरफ्तारी भी होती है तो फिर भी उनके चुनाव लड़ने की राह में कोई बाधा नहीं आएगी।