सीबीएसई बोर्ड में वर्ष 2019 का दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया। जिसमें कोटद्वार के बलूनी पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा । जिसमें 112 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा में प्रतिभाग किया और शत प्रतिशत बच्चे अच्छे नंबरों के साथ पास हुए। वहीं 90% से ज्यादा अंक प्राप्त करके 17 बच्चे टाॅपरों की सूची मेंअपना स्थान बनाने में कामयाब हुए।
वहीं आकांक्षा थलेडी़ ने 97% अंक प्राप्त करके टाॅपर की सूची में नाम दर्ज कराया और साथ ही इंग्लिश में 100% अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर बच्चों ने इसके लिए अपने अभिभावकों और बलूनी पब्लिक स्कूल के पढ़ाई के वातावरण को सफलता का श्रेय दिया है। उनका कहना है कि हमारा हर तरीके से मनोबल बढ़ाया जाता है । इस अवसर पर बलूनी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर भारद्वाज ने कहा कि हमारे स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा इसके लिए स्कूल टीचर और अभिभावकों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने हम पर विश्वास जताया और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना भी करती है।
टाॅपर बच्चों की सूची..
आकांक्षा थलेडी़ 97%, प्रणय जोशी 96.20% ,विशाल द्विवेदी 96.20% ,अमन रावत 96%, अनुज सिंह 95.60%, अभिषेक सिंह नेगी 95.60%,ध्रुव रावत 95.60% ,रिया गुसाई 95.20%, पार्थ बिष्ट 94.60%,किरण रावत 93.60% ,शिवांगी चंदोला 93..40% ,सिद्धार्थ बहुगुणा 91.80% ,सुभारती सिलवाल 91.20% , प्राकक्षी राणा 90.40%, राघव अग्रवाल, 90%, मानसी रावत 90%, अक्षिता डबराल 90.40%..