देश की राजनीतिक पर्सनालिटीज के जीवन की कहानीयां सुनाने वाली फिल्मों की लिस्ट में जुड़ने वाला है एक और नाम- फिल्म ‘नक्काश‘। इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के किरदार जैसा एक किरदार हमें परदे पर दिखेगा।
ये फिल्म यूपी के शहर बनारस में सेट की जाएगी। कहानी केवल वहां के मूर्तिकारों के इर्द-गिर्द घूमेगी। बेसिकली देखा जाए तो ये फिल्म एक मुस्लिम मूर्तिकार की कहानी दिखाएगी, जो किसी भी एक धर्म को नहीं मानता। वो केवल मंदिरों के लिए मूर्तियां बनाता है, जिसके कारण उसकी कम्यूनिटी उसका बहिष्कार कर देती है। जिसकी वजह से उसे बहुत सी परेशानियों से गुजरना पड़ता है, लेकिन इस सब को झेलने के बाद एक दिन ऐसा आ ही जाता है जब वो मूर्ति बनाने वाला मशहूर हो जाता है। जिसके चलते शहर के एक लीडर को अपना चुनावी टिकट खोना पड़ जाता है, फिर आगे इस मूर्तिकार का जीवन कैसे बदलता है? मुश्किलें कम होती हैं या नहीं? इन सभी सवालों के जावाब हमें फिल्म देखने से मिलेंगे।
एक्टर कुमद मिश्रा इस फिल्म में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व से इंस्पायर्ड रोल करेंगे। फिल्म में कुमुद का रोल बनारस शहर के एक लोकल लीडर का होगा।
इस किरदार के बारे में और डिटेल्स बताते हुए फिल्म डायरेक्टर ने कहा कि,
“फिल्म में कुमद के किरदार को पॉजिटिव लाइट में दिखाया जाएगा और इस किरदार को जिस तरह से लिखा गया है उसे देखकर दर्शकों को मजा आएगा।”
जैगम इमाम जो कि इस फिल्म के डायरेक्टर के साथ साथ राइटर भी हैं। जैगम इससे पहले ‘अलिफ’ और ‘दोजख’ नाम की दो फिल्में बना चुके हैं साथ ही उन्होंने दो किताबें भी लिखी हैं ‘दोजख’ और ‘मैं मोहोब्बत’। फिलहाल फिल्म का ये स्टेटस है कि सेंसर बोर्ड ने इसे पास कर दिया है लेकिन फिल्म के टीजर, ट्रेलर और रिलीज डेट के आने में अभी समय है, लेकिन जल्द ही आ जाने कि संभावना है।