आम तौर पर देखा जाए तो दुनिया के अधिकतर आपराधिक गैंग का नेता कोई पुरुष ही होता है, लेकिन यहां कुछ ऐसे गैंग भी मौजूद हैं जिनका नेतृत्व महिला अपराधियों के द्वारा किया जाता हैं। इन महिलाओं ने आतंक का ऐसा साम्राज्य खड़ा किया है कि जिसे देखकर अच्छे-अच्छे भी हैरान रह जाते हैं। आज हम अपराधिक जगत से जुड़ी कुछ ऐसी ही खूंखार महिला गैंगस्टर के बारे में बात करेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=h0Dkt2cvck0&t=3s
महिला अपराधियों के इस क्रम में सबसे पहले नाम आता है जोआना डेनेही का –
1- जोआना डेनेही( melissa calderon )
दुनिया की सबसे खतरनाक महिला गैंगस्टर में शुमार इंग्लैंड की इस महिला को उम्र कैद की सजा दी गई है. 31 साल की इस महिला ने दरिंदगी के साथ 10 लोगों को मौत के घाट उतारा है जिसमें उसका पति भी शामिल है. यह महिला दो बच्चों की मां है जो इतनी खतरनाक है कि उसे कभी जेल से रिहा नहीं किया जा सकता है. उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के बाद भी उसे कोई पछतावा नहीं है।
2- फूलन देवी ( phoolan devi )
खूंखार महिलाओं के बीच में हमारे भारत की महिलाएं भी कम नहीं हैं. भारत की गैंगस्टर फूलन देवी ने 18 साल की उम्र में ही बंदूक हाथ में उठा ली थी जब उनका गांव के कुछ लोगो ने सामूहिक बलात्कार किया था. इस भयानक अत्याचार का शिकार होने के बाद आगे चल उसने बदला लेने के लिए उन्होने डाकू बनने का फैसला किया उनके ऊपर 40 लोगों की हत्या, डकैती और अपहरण के मामले थे. उसके बारे में आज भी कुछ लोगों कहते हैं की वह कठोर दिल की खूनी है तो कुछ कहते है की वो अत्याचार से लड़ने वाली एक बलसली औरत.
3- मेल्लिस्सा काल्डेरोन ( joanna dennehy )
इस महिला को फिलहाल दुनिया की सबसे बेरहम गैंगस्टर में से एक माना जाता है. मैक्सिको की लेडी ड्रग माफिया ने अपने रास्ते में आने वाले 180 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह महिला अपने गैंग में सबसे ज्यादा गुस्सैल और बेपरवाह महिला थी इसके चलते उन्हें जल्द ही गैंग में प्रतिष्ठा मिल गयी, इतना ही नहीं जब गैंग के साथियों ने उससे जिम्मेदारियां वापस लेने की कोशिश की तो उसने अपने साथियों के खिलाफ लड़ाई छेड़ दी।
ये महिलाऐं अपना हक ना मिल पाने से ऐसी बन जाती हैं, इसी तरह से इस लड़की ने अपने हक के लिये क्या क्या नही किया देखिये वीडियो…..