पौड़ी-रामनगर नेशनल हाईवे में नाई गॉव के समीप एक कार के खाई में गिर जाने से 3 लोगो की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति अब भी घायल है जिसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है।
https://www.youtube.com/watch?v=9HdKfoAWwDM
घटना पाबौ ब्लॉक की है जहाँ आज सुबह एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में कुल चार लोग सवार थे जिनमे से एक व्यक्ति ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकी अन्य दो व्यक्तियो ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पाबौ में प्राथमिक इलाज के दौरान दम तोडा।
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग शादी समारोह से लौटकर उत्तराखण्ड परिवहन की बस पकड़ने के लिए पाबौ क्षेत्र से निकले थे, जिन्हें बस के जरिये देहरादून जाना था, बस पकड़ने के लिए दिखाई गयी तेजी 3 लोगो की मौत कारण बन गयी।
हादसे की वजह पुलिस ने भी तेज रफ्तार बताई है। इस कार हादसे में शिरोमणी रतूड़ी, पंकज रतूड़ी और घनस्याम शर्मा की मौत हो गयी है, जबकि घायल हिमांशु रतूड़ी की हालत काफी नाजुक बनी हुई है, जिसे अब हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया गया है।