अक्षय कुमार ने कल एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि आज वो कुछ ऐसा करने जा रहे हैं जो आज से पहले कभी नहीं किया। इस चक्कर में बहुत एक्साइटेड और नर्वसाए हुए हैं। उन्होने कहा था कि थोड़ी देर बाद खुद ही बताएंगे कि क्या मामला है, उनके इस ट्वीट के नीचे आए कमेंट में बहुत सारे लोगों का मानना था कि अक्षय कुमार राजनीति में आ रहे हैं और कुछ लोगों ने कहा कि अक्षय दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, तो कुछ का कहना है कि गुरदासपुर से लड़ेंगे। अभी ये आपस में लड़ ही रहे थे कि अक्षय ने एक और ट्वीट में बताया कि वो चुनाव नहीं लड़ रहे, इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन चीजों की लिस्ट बनाना शुरू दिया जो अक्षय कुमार ने पहले कभी नहीं किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=OWN9WuZCoN8
ऐसे ही 5 मार्च को अक्षय कुमार अपनी बंडी पर आग लगाकर स्टेज पर उतरे थे और वेब सीरीज में काम करने की अनाउंसमेंट की थी। ऐमेजॉन प्राइम पर आने वाली इस सीरीज का वर्किंग टाइटल ‘दी एंड’ बताया जा रहा है।
वेब सीरीज एक ऐसी चीज है, जो अक्षय कुमार ने अपने करियर में कभी नहीं की, इसलिए अक्षय की ट्वीट इसकी शूटिंग शुरू करने की ओर इशारा करती है। अक्षय कुमार की ये पहली वेब सीरीज होगी ‘दी एंड’. अपनी बंडी पर आग लगाकर घूमने के चक्कर में उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उन्हें ट्विटर पर ही झाड़ लगा दी थी।
इंडियन पासपोर्ट- अगर आप अक्षय के इस ट्वीट के नीचे के कमेंट्स पढ़ेंगे, तो उसमें पहला कमेंट ‘गब्बर’ नाम के एक ट्विटर यूजर का है। गब्बर ने अंदेशा ये लगाया कि अक्षय कुमार संभवतः इंडियन पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं। भले ही ये कमेंट वहां अक्षय कुमार को ट्रोल करने की कोशिश में किया गया था, लेकिन वाकई में अक्षय कुमार के पास इंडियन पासपोर्ट नहीं है। उन्होंने कैनडा सरकार द्वारा सम्मान में मिले कनैडियन नागरिकता को स्वीकार किया था और आज भी वो भारत में वोट करने नहीं जा सकते, क्योंकि वो इस देश के नागरिक हैं ही नहीं, हालांकि ये सिर्फ फन के लिए था, इसे सीरियसली मत ले लीजिएगा।
इन दो चीजों में से अक्षय क्या करने वाले हैं, कमेंट कीजिये! हो सकता है क्या पता आपकी कही बात सच निेकल जाए।