मुकेश रावत – थत्यूड़।
https://www.youtube.com/watch?v=Vg3ifOlhrrY
जौनपुर ब्लाक के ग्राम सभा खेड़ा में प्रसिद्ध नाग देवता का (थौलू) मेला, नागदेवता की पालकी रांसो तांदी नृत्य के साथ संपन्न हुआ। ग्राम सभा खेड़ा में हर साल 6 गते बैसाख को नाग देवता की पालकी आती है व साल में दो बार नाग देवता की पालकी क्षेत्र में 6 गांव जिनमें से कुआ, मुन्दनी, पापरा तल्ला, पापरा मल्ला व खेड़ा तल्ला, खेड़ा मल्ला में भ्रमण करती है। इस अवसर पर गांव में रांसो तांदी नृत्य के साथ इस दिन विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं जैसे की पूरी, पापड़ी, पकोड़े आदि बनाया जाता है। इसके साथ ही पालकी को नचाया भी जाता है। इसके अलावा नाग देवता अपने पसुवा पर अवतरित होते हैं जिसमें गांव की सभी महिलाएं पुरुष बच्चे प्रतिभा करते हैं। गांव में इस अवसर पर मेहमानों को या गांव की विवाहित महिलाओं में इन पकवानों को बांटा जाता है।
नागदेवता मंदिर के पुजारी रमेश प्रसाद नौटियाल का कहना है कि जो भी पुरुष महिलाएं नाग देवता से आशीर्वाद के रूप में मन्नत मांगते हैं, और नाग देवता की डोली पर पीला वस्त्र चढ़ाया जाता है। और आपको बता दें अगर गांव में इस बीच कभी शादी विवाह का अवसर इस थौलू मेले में पड़ता है तो उस दौरान मांस मदिरा शराब पूर्ण रूप से बंद रहता है।
इस अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान कुलवीर रावत राकेश सजवान महावीर सजवान कृपाल सिंह रावत शैलेंद्र रावत विक्रम सिंह रावत विजेंद्र सजवान जगमोहन कंडारी विरेंद्र रावत धर्म सिंह पुंडीर आदि लोगों का कहना है कि गांव के लोग वैशाख थौलू मेले में गांव के बाहर जितने भी लोग नौकरी करने गए हुए हैं। वे सब इस दिन छुट्टी लेकर गांव आते हैं और बड़े हर्ष उल्लास और उत्साह उमंग के साथ मेले में प्रतिभाग करते हैं।