whatsapp का नया कदम
एडमिन को ग्रुप में इस तरह के संदेशों को पोस्ट करने पर रोक लगाने का अधिकार होगा।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में फेक न्यूज को नियंत्रित करने के लिए एक नया कदम उठाने की तैयारी में है। whatsapp जल्द ही ग्रुप सेटिंग्स में अक्सर फॉरवर्ड किए गएश् संदेशों को रोकने का विकल्प देगा।
whatsapp फिलहाल दो नए फीचर्स पर काम कर रहा है। पहली विशेषता फॉरवर्डिंग इंफो है। इससे यूजर को पता चल सकेगा कि मैसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है।
दूसरी विशेषता है जिसमें एडमिन को ग्रुप में इस तरह के संदेशों को पोस्ट करने पर रोक लगाने का अधिकार होगा।
ग्रुप का कोई सदस्य एडमिन द्वारा रोके जाने के बाद समूह को फारवर्ड मैसेज पोस्ट नहीं कर सकेगा। चार या अधिक बार फारवर्ड मैसेज को फॉर्वर्डली माना जाएगा।

हालांकि, यूजर अपने फोन में उस मैसेज को सहेज सकेगा और उसे नए संदेशों की तरह समूह में पोस्ट कर सकेगा।
ूींजेंचच का मानना है कि इससे संदेश की गति को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। ूींजेंचच ने इस फीचर को अभी टेस्टिंग के लिए बीटा वर्जन में लॉन्च किया है।
Tue Apr 16 , 2019
यूपी लोकसभा चुनाव में बसपा भले ही गठबंधन में 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही हो पर इनमें से 12 सीटें ऐसी हैं, जहां आजादी के बाद से उसे कभी सफलता नहीं मिली है। बसपा के लिए इन सीटों पर जीत बड़ी चुनौती के रूप में देखी जा रही है। […]