चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाई पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार आज मंदिर समिति के देहरादून कैंप कार्यालय पहुंचे और मुख्यकार्याधिकारी बी.डी.सिंह के साथ यात्रा पूर्व तैयारियों पर की गई वार्ता पर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये मिले। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लगातार दूसरी मुलाकात करनी पड़ी क्योंकि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लगने की वजह से काफी समय निकल गया और चारधाम विकास परिषद उपाध्यक्ष का दायित्व लेते ही जिम्मेदारी से कार्यों की शुरूवात नहीं हो सकी और यात्रा शुरू होने में भी काफी कम समय बचा है।
चारधाम यात्रा की शुरूवात से पहले बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य आदि आवश्यक सेवाओं की सुविधा सरल की जानी है। इसके अलावा यात्रा पड़ावो पर विश्राम स्थलों के साथ संचारं व्यवस्थाओं को भी नियंत्रित किया जा सके इसका विशेष ध्यान रखते हुये कार्य व्यवस्था संचालित करने के साथ पेश आने वाली समस्याओं का समाधान कर पूर्व मुआयना भी करना है।
इसके लिये सभी समिति अधिकारियों, पंडा-पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों, स्थानिय जन प्रतिनीधियों, व्यापारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है। आचार्य ममगाई ने बताया की उन्होंने स्वयं 2014 में 2013 मे आई आपादा की बरसी पर चारोंधामों में कथा प्रवचन कार्य किया हैं। और अपने पूर्व अनुभवों को ध्यान में रखते हुये अब आपदा के बाद से सामान्य हुये हालातों से अब देश विदेशों से लोग यात्रा में बढ़-चढ कर शामिल होने लगे हैं। इसलिये उन पुरानी यादों को न भूलते हुये यात्रा के दौरान वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुये सभी कार्य समय पूर्व पूर्ण कर निरिक्षण भी करने होंगे। इस कारण सक्रियता बढ़ानी होगी। वैसे भी आचार संहिता के चलते काफी समय बर्बाद हो चुका है। इस पर समय से कार्यवाही करते हुये ठोस कदम उठाने होंगे। 
इन लगातार दो मीटिंगो से निकलते ही मुख्यमंत्री से मिलकर सुझाव लेकर सभी कार्य तीव्र गति से करने हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी मलमास चल रहे हैं अन्यथा इस समय यात्रा की शुरूवात हो जाती इसलिये उनका प्रयास है कि मिले समय का सदुपयोग किया जाये जिससे आने वाले यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधायें मिलें और प्रदेश का सम्मान बना रहे।
मंदिर समिति कार्याधिकारी बी.डी.सिंह ने कहा कि आचार्य ममगाई के महत्वपूर्ण सुझावों पर कार्यवाही की जायेगी और मैं स्वयं समिति के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ केदारनाथ और बदरीनाथ धामों का मुआयना कर चुका हूं। और समिति के समस्त कर्मचारी समय पूर्व व्यवस्थाओं का निरिक्षण करने और सुचारू करने को अपने अपने गंतव्यों पर रवाना हो चुके हैं।
Sun Apr 14 , 2019
उत्तर प्रदेश की जिन आठ लोकसभा सीट पर गुरुवार को मतदान हुआ वहां मतदान का प्रतिशत 2014 के मुकाबले में कम हुआ। मतदान के बाद जहाँ बीजेपी, कांग्रेस, सपा,बसपा और रालोद ने अपनी अपनी जीत के दावे किये हैं वहीँ जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।जमीनी हकीकत […]