उत्तराखंड में चुनावी सरगरमीयां बढ गई हैं। स्टार प्रचारकों के दौरे शुरू हो चुके हैं जिसके क्रम में आज राजनाथ सिंह उत्तरांखंड के अपने तूफानी दौरे पर पहुंचे।
अपने पहले पडाव में पिथौरागढ अजय टमटा के समर्थन में उसके बाद गोपेश्वर तीरथ सिंह रावत के समर्थन में पहुचें और दिन के अपने अंतिम पड़ाव में वे हरिद्वार पहुचें यहां उन्होंने हरिद्वार लाकसभा में डा.रमेश पोखिरियाल निशंक के समर्थन में अपने संबोधन में कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद उत्तराखंड का तेजी से विकास हुआ है। और हरिद्वार सांसद डा. निशंक ने भी अपनी लोकसभा क्षेत्र में उतने ही ज्यादा विकास कार्य किये हैं।
अटल आयुष्मान योजना शुरू करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सराहना भी की और कहा कि राज्य के हर परिवार को पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।
पुलवामा हमले के बाद हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों की मौत पर सरकार से लाशों की संख्या पूछी गई। आतंकियों की लाशें गिनने का काम चील और गिद्ध करते हैं। कांग्रेस पर धावा बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जनता की आंख में धूल झोंककर राजनीति की। भाजपा जनता की आंखों में आंखें डालकर राजनीति करती है। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। सरकार चलाने का हुनर भाजपा जानती है। उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ ही वीरों की और स्वाभिमानियों की भूमि है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में एक मंत्री के भी दामन पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है। मोदी सरकार ने पांच साल में भारत के सम्मान और प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिलाया है। राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश को लेकर नसीहत दी कहा कि पहली गोली हमारी तरफ से नहीं चलेगी, लेकिन गलती की तो जबाब में गोलियों का हिसाब नहीं होगा।
उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल स्वस्थ्य मिशन योजना से हर गरीब को फायदा मिल रहा है। ऑलवेदर रोड व रेल परियोजना से उत्तराखंड का विकास होगा।
आपको बता देें कि भाजपा हरिद्वार लोकसभा को बहुत ही बडे मार्जिन से जीतना चाहती है। और भाजपा का यह विश्वास डा निशंक ने यकीन में बदल दिया है इस समय पूरी लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी का एवं निशंक का विजन और विकास कार्य जनता के दिलों में बस गये है।
इस दौरान क्षेत्रिय विधायकों एवं कार्यकर्ताओं में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां तक की खानपुर विधायक कुवंर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक स्वामी यतिश्वरानंद ने तो डा निशंक के 5 वर्षों के विकास कार्यों को देखते हुये नई सरकार में केंद्रिय मंत्री बनने तक का विश्वास खुलेआम जाहिर कर दिया। उनका कहना है कि डा निशंक ने पिछले 5 वर्षीें में बह सब कर दिया जो पहले के 50 वर्षों में नहीं हुआ।
इस एकजुटता और विश्वास से तो पहले से मजबूत दिखते डा निशंक हरिद्वार लोकसभा में सब पर भारी पड़ गये हैं।