लोकतंत्र का त्योहार मनाने से न रहें वंचित – आचार्य ममगाई– उपाध्यक्ष, चारधाम विकास परिषद
देहरादून में आचार्य शिव प्रसाद ममगाई ,उपाध्यक्ष चारधाम विकास परिषद की अध्यक्षता में सामाजिक समरसता को लेकर सामाजिक संस्थाओं के साथ सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीजेपी महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों और समाज के हर वर्ग के लिये काफी कल्याणकारी योजनायें चलाई हैं और देश जब 75 वर्ष पूरे करेगा तो हर वर्ग गरीबी रेखा से उपर होगा। तभी देश भी विकसित माना जायेगा। ये ही प्रधानमंत्री का नये भारत का संकल्प है। उनके द्वारा सेनिको को समर्पित पांचवा धाम का जो एलान है उस दिशा में शीघ्र ही उचित निर्णय लेकर सकारात्मक कार्य किये जायेंगे । पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुये सीएम ने कहा कि इस दिशा में भी सरकार सही तरीके से आगे बढ रही है और इसे रोकने के लिये पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री का एक और कार्यक्रम होना है। जिससे उत्तराखंड का विकास जो तूफानी गति से चल रहा है वह सूनामी में बदल जायेगा।
इस दौरान आचार्य शिव प्रसाद ममगाई ने कहा कि चुनाव भी लोकतंत्र का एक त्योहार है जिसे हर किसी को मनाना चाहिये और कोई भी इससे वंचित ना रहे ओर वोट देने के लिये आये ।उन्हे वोट की महत्ता समझाने के लिये और सबको जगाने के लिये एैसे कार्यक्रमों का आयोजन होतेे रहना चाहिये। जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और कोई इस मुगालते में न रहे कि जीत ही जायेंगे। जीतने के लिये सबको घर से निकल कर वोट डालने जाना होगा। और सबको जागरूक करना ओर करते रहना हमारा फर्ज है। जिससे हम दुबारा सरकार बनाने में सहयोग कर सकें। हमारे प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है जो समय समय पर उनके यहां आते रहने और यहां के लिये विशेष योजनायें बनाते रहने से सबको दिखाई दिया है, और आगे भी दिखता रहेगा।
इस अवसर पर बीजेपी कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल, महापौर सुनिल उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजान दास, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष डा. आर.के. जैन, व्यवसायी राकेश ओबेराय, डॉ जे.पी. सेमवाल ,शिक्षाविद डा. डी. पी. ममगाई, वरिष्ठ रंगकर्मी एस.पी.ममगाई, उत्तराखंड विद्ववत सभा के उदय शंकर भट्ट और समस्त पदाधिकारी, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रौशन धस्माना, महासचिव गजेंद्र भंडारी, अजय जोशी, गढवाल सभा के समस्त पदाधिकारी ,अन्य संप्रदायों के वरिष्ठ प्रतिनिधीयों
के आलावा नंदा कैसेट्स से चंदर कैन्तुरा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता एवं प्रवीण ममगाई आदि मौजूद रहे।