बीजेपी ने एकजुट आकर दिखाया दम
हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने रोशनाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर शक्ति पर्दशन करते हुये हरिद्वार शहर एवं ग्रामीण,रूड़की,डोईवाला,देहरादून और अन्य लोकसभा क्षेत्रों से जुटे हजारों समर्थकों की भारी भीड मौजूद थी। साथ ही नामांकन जुलूस में मुख्यमंत्री के शामिल होने से कार्यकर्ता और में दिखे।
नामांकन के बाद प्रेमनगर आश्रम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डा. निशंक ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने समाज के हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। उन्होंने दावा किया है कि भाजपा दुबारा केंद्र में सरकार बनाएगी। डा. निशंक ने कहा कि राज्य निर्माण के समय जो लोग ठीक से खड़े नहीं हो पाते थे, वे आज हरिद्वार से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने पांच सालों के कार्यकाल के दौरान जितने कार्य किए हैं, आजाद भारत में हरिद्वार में इतने विकास कार्य पहले कभी नहीं हुए हैं। जो लोग उनके विकास कार्यों की आलोचना करते हैं, वह उनकी चुनौती स्वीकार करें और मैदान में आए। उनके पास संसदीय क्षेत्री के दस लाख व्यक्तियों के नाम व पते की सूची है, जिसमें सब लिखा है कि कि व्यक्ति को सरकार की किस योजना का कितना लाभ पहुंचा है। योजनाओं का फायदा हर व्यक्ति को दिया गया है। साथ ही निशंक ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेश के हर जिले में बुनियादी सुविधाएं जैसे सड़क,बिजली,पानी आदि में काफी सुधार किया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के पूर्ण बहुमत से जीत का दावा किया। और कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव राष्ट्र की मजबूती और नए भारत के निर्माण के लिए हो रहा है। जो काम देश में 55 सालों में नहीं हो सका वह भाजपा ने 5 वर्षों में करके दिखाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2022 तक देश का एक भी व्यक्ति बेघर नहीं रहेगा।
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अंबरीष कुमार ने हर चुनाव में हारने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बार जनता उन्हें रिकॉर्ड वोटों से हराकर एक नया रिकॉर्ड डा.निशंक के नाम करेगी।
डा. निशंक के नामांकन के दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन आदि मौजूद रहे।
ठस मौके पर कुंवर प्रणव चैंपियन की उपस्थिति खासी चैंकाने वाली रही उन्होंने डा. निशंक का अभिनंदन कर माला पहनायी और चैपियन बडी ही गर्मजोशी के साथ डा.निशंक से मिले। चैंपियन इस अंदाज में दिखे, जैसे वे खुद ही पर्चा लेने आये हों। उनमें जबरदस्त उत्साह दिखा और गरजने वाले चैंपियन स्नेह से बरसते हुये दिखे। विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पर प्रदेश मुख्यालय से चूड़ी कसने के बाद वे कुछ नरम पड़े। इसके अलावा नामांकन दाखिल करने वाले कक्ष से बाहर बीजेपी के कई विधायक मौजूद रहे।